श्रीराम चैरिटेबल अस्पताल एवं कैंसर सेवा समिति की पहली सभा राम भवन में हुई जिसमें 19 जनवरी 2025 को कैम्प सुनिश्चित किया गया और निर्णय लिया गया कि गरीब कैंसर रोगियों के लिये व्यवस्था को और सुचारु किया जाये उसी के साथ साथ गरीब रोगियों के लिये आँख, दाँत, गला, कान, हड्डी , ह्रदय, स्त्री आदि रोगों के लिये ओपीडी की व्यवस्था शीघ्र प्रारम्भ की जाये जिसमे होमियोपैथिक, एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध हो।
- +91-9634492777
- info@samarpansewa.com
Menu